Saturday, 20 February 2021

Acknowledgement

I would like to express my special thanks of gratitude to all my co-author send team members who helped me to publish this anthology. Without your hard work, love and support, it would not be possible to publish the book. 

We are thankful flairs and glairs Publication, without whom, this project would never have been possible. Moreover a special thanks to our beloved parents, relatives and friends for their continuous support and encouragement towards us in completing this book. 

Once again thanks to all my co-authors for being a part of this anthology and also for believing and helping me to publish this anthology.

                 

                  स्वीकृति


मैं अपने सभी सह-लेखकों को आभार व्यक्त करने के लिए अपना विशेष धन्यवाद व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे इस काव्य संग्रह पुस्तक को प्रकाशित करने में मदद की। आपकी मेहनत, प्यार और समर्थन के बिना यह पुस्तक प्रकाशित करना असंभव था। पर आप सभी के सहयोग से संभव हो सका।
मैं प्रियंका मंहत जी को तहदिल से धन्यबाद करता हुँ जिन्होंने मुझे हमेंशा अपना प्यार और समर्थन दिया। इस पुस्तक में भी उनका बहुत बड़ा योगदान रहा हैं।

हम Flairs and Glairs Publication को भी आभार व्यक्त करतें है, जिनके सहयोग से ही हमारा मेहनत सफल हुआ। इसके अलावा हमारे प्यारे माता-पिता, रिश्तेदारों और दोस्तों को इस पुस्तक को पूरा करने में हमारे निरंतर समर्थन और प्रोत्साहन के लिए विशेष धन्यवाद।

एक बार फिर मेरे सभी सह-लेखकों को इस काव्य संग्रह पुस्तक का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद करता हूंं।

Tuesday, 16 February 2021

My bio


श्री निरज यादव (लेखक व कवि)का जन्म बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिले के भोपतपुर नयकाटोला गाँव में हुआ है। उनके पिता का नाम “श्री दीनानाथ प्रसाद यादव” और माता का नाम “श्रीमती चिंता देवी” है। 

निरज हमेशा कहते है कि - “लिखना एक ऐसी कला है जिससे हम अपने मित्र को परम मित्र बना सकते है और अपने दुश्मन के दिल में एक अच्छा चित्र बना सकते है।”

इनकी रचनाएँ अमर उजाला अख़बार में छ्पी है। इनकी कविताएँ  चेतना मसीही पत्रिका में छपती चली आ रही है। इनके द्वारा प्रकाशित पुस्तक के नाम है- “कविताएँ कोरोना काल की।”

“हमारी क़लम - हमारी ताक़त” नामक पुस्तक के संकलनकर्ता  रह चुके हैं।

इनसे  जुड़े रहने के लिए, इनको फॉलो करें

Instagram ID : @authorniajyadav

Twitter ID : @YadavAuthor

Facebook : @nirajyadav

YouTube : Author Niraj Yadav


~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Mr. Author Niraj Yadav was born in Bhopatpur Nayakatola, Motihari:Bihar. His father's name is Shri Dinanath Prasad Yadav and mother's name is Shrimati Chinta Devi.

His writings has been published in Amar Ujala, a national Hindi newspaper. He is writing for an international Hindi magazine (Chetna) since Jan, 2021.

He has successfully published his first Hindi poetry book on the pandemic Corona Virus named “Kavitayen Corona Kaal Ki".

He has been successfully compiled his first book with the title “Hamari Kalam-Hamari Taakat".


Connect with Author Niraj Yadav

Instagram ID : @authorniajyadav

Twitter ID : @YadavAuthor

Facebook : @nirajyadav

YouTube : Author Niraj Yadav


Friday, 5 February 2021

जो बीतना था सो बीत गया,

अब तो पढ़ाई पर ध्यान लगाले।

कुछ वक्त और बचा है,

तु जोर से छलांग लगाले।


हाथ-पर-हाथ रखें,

निर्भर मत हो अपने तक़दीर पर।

उठ, मेहनत कर, और

मत बैठाकर हमेशा मन्दिर पर।


कड़ी मेहनत और लग्न से,

तु अपना किस्मत सँवार ले।

कुछ वक्त और बचा है,

तु जोर से छलांग लगाले।


सब तुम पर आश लगायें बैठे है,

‘तु सफल होगा' इसका विश्वास दिलादे।

कुछ वक्त और बचा है,

तु जोर से छलांग लगाले।


गमछा

इस गमछे की एहमियत हमें बचाये रखना है। दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न रहे? गमछा सदा लगाये रखना है।