Thursday, 1 October 2020

जय बापू - जय बापू - जय बापू हमारे

 जय बापू , जय बापू , जय बापू हमारे (2)

देश  को आजा़द किये और हमारे जिंदगी को सँवारे (2)

💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

भारत मे ही आते बापू , आपने अंग्रेजी भेष उतारी (2)

धोती को अपनाया आपने , चम्पारण सत्याग्रह के लिए गए मोतिहारी (2)

जय बापू , जय बापू , जय बापू हमारे ।

देश  को आजा़द किये और हमारे जिंदगी को सँवारे ।

💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

समुंदर मे डुबते नाव को किये आपने किनारे (2)

तुम ही हो दुलारे - प्यारे , राष्ट्र - पिता हमारे (2)

जय बापू , जय बापू , जय बापू हमारे ।

देश  को आजा़द किये और हमारे जिंदगी को सँवारे ।

💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

भारत को आज़ाद करके , अंग्रेजो को भगाया (2)

पुरी देश और दुनियाँ मे , आपने भारत का मान बढ़ाया (2)

जय बापू , जय बापू , जय बापू हमारे ।

देश  को आजा़द किये और हमारे जिंदगी को सँवारे ।

💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

आपने ऐसा काम किया कि , पैसो पर तस्वीर छ्पे तुम्हारे (2)

आपने ऐसा आंदोलन किया कि , हम जिते और अंग्रेज हारे (2)

जय बापू , जय बापू , जय बापू हमारे ।

देश  को आजा़द किये और हमारे जिंदगी को सँवारे ।

💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

जय बापू , जय बापू , जय बापू हमारे (2)

देश  को आजा़द किये और हमारे जिंदगी को सँवारे (2)

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

                                             कवि निरज यादव

यह कविता गाँधी जी के सम्मान मे लिखी गई है। अगर आपको अच्छी लगे तो कॉमेंट करें।

“कविताएँँ  कोरोना काल की" पुस्तक के लेखक


No comments:

Post a Comment

गमछा

इस गमछे की एहमियत हमें बचाये रखना है। दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न रहे? गमछा सदा लगाये रखना है।