Monday, 13 September 2021

Hindi Diwas poem

हिन्दी है हमारी मातृभाषा



हिन्दी है हमारी मातृभाषा।

हिन्दी बोलना सबकी है अभिलाषा।

भारत को पहचान ना है तो, 

हिन्दी है उसकी परिभाषा।


हिन्दी है हमारी मातृभाषा।

करना पड़ेगा हमे इसकी रक्षा।

सबका यही एक धर्म–कर्म हो,

रखें चारों ओर से हिन्दी को सुरक्षा।


हिन्दी है हमारी मातृभाषा।

भूल जाओ अपना व्यक्तिगत आकांक्षा।

दिल से हिन्दी को स्वीकार करो,

क्योंकि यही है हमारी राष्ट्रभाषा।



No comments:

Post a Comment

गमछा

इस गमछे की एहमियत हमें बचाये रखना है। दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न रहे? गमछा सदा लगाये रखना है।