Friday, 13 August 2021

Independence Day - 2021

जन्म लिया हूँ भारत में, 
कर्ज़ मुझे चुकाना है.
ये कर्ज़ नहीं, फर्ज़ है, 
और फर्ज़ मुझे निभाना है.
 
अपने मातृभूमि पर आंच नहीं आने दूँगा, 
काम ऐसा करना है
और बिना डरे दुश्मनों से, 
निडर होकर लड़ना है

ये भ्रष्ट भारत से, 
भ्रष्टाचार मुझे हटाना है.
और भ्रष्ट लोगों से, 
भारत को बचाना है.

जन्म लिया हूँ भारत में, 
कर्ज़ मुझे चुकाना है.
ये कर्ज़ नहीं, फर्ज़ है, 
और फर्ज़ मुझे निभाना है.

... जय हिंद...


No comments:

Post a Comment

गमछा

इस गमछे की एहमियत हमें बचाये रखना है। दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न रहे? गमछा सदा लगाये रखना है।