Monday, 18 April 2022

मैं ठान लिया हूँ

कुछ अलग करना है अब मुझे,
मैं यह ठान लिया हूँ।
अभी पहुंचा नहीं हूँ मंजिल पर,
अभी तो बस उड़ान लिया हूँ।

कोई साथ नहीं देता मुश्किलों में,
मैं यह जान लिया हूँ।
अब अकेले ही चलूँगा अपनी मंजिल की ओर,
मैं यह ठान लिया हूँ।

चल पड़ा हूँ अब मैं,
झोली भर के अरमान लिया हूँ।
कुछ अलग करना है अब मुझे,
मैं यह ठान लिया हूँ।

― Author Niraj Yadav
(Bhopatpur Nayakatola, Motihari: Bihar)

Thursday, 14 April 2022

ऐ राही तू चलता जा

ऐ राही! तू मेरी बात सुन,
अपनी राह तू ख़ुद चुन।
जितनी बार तु गिरे, उतनी बार तू संभलता जा,
ऐ राही! तू चलता जा।

जैसे सूरज है आकाश में,
और तू है उसकी प्रकाश में।
उसके जैसा कभी ढलना तो कभी उगता जा,
ऐे राही! तू चलता जा।

जल मत तू बदले की आग में,
सफल होना है तो मग्न रह अनुराग में।
कोई तुझे अपमान करें, तो उसकी नादानी पर हँसता जा,
ऐ राही! तू चलता जा।

©Author Niraj Yadav
(Bhopatpur Nayakatola, Motihari: Bihar)

Tuesday, 5 April 2022

Invitation letter to Coronavirus

Dear CORONA
We the students are missing you so much. As we all know that last year we passed only because you. Where are you Corona? Please come only in Nagaland as the NBSE are conducting offline exam.

― Author Niraj Yadav

Monday, 4 April 2022

We are always been taught that it is always the son who inherited his father's property. Trying to prove that there's a partiality going among the society. But why they forget to mention that it is always the daughter who inherited her father in-law's property.

Author Niraj Yadav

गमछा

इस गमछे की एहमियत हमें बचाये रखना है। दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न रहे? गमछा सदा लगाये रखना है।