Thursday, 14 April 2022

ऐ राही तू चलता जा

ऐ राही! तू मेरी बात सुन,
अपनी राह तू ख़ुद चुन।
जितनी बार तु गिरे, उतनी बार तू संभलता जा,
ऐ राही! तू चलता जा।

जैसे सूरज है आकाश में,
और तू है उसकी प्रकाश में।
उसके जैसा कभी ढलना तो कभी उगता जा,
ऐे राही! तू चलता जा।

जल मत तू बदले की आग में,
सफल होना है तो मग्न रह अनुराग में।
कोई तुझे अपमान करें, तो उसकी नादानी पर हँसता जा,
ऐ राही! तू चलता जा।

©Author Niraj Yadav
(Bhopatpur Nayakatola, Motihari: Bihar)

No comments:

Post a Comment

गमछा

इस गमछे की एहमियत हमें बचाये रखना है। दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न रहे? गमछा सदा लगाये रखना है।