Tuesday, 15 December 2020

आओ मिलकर हम बनाये, एक छोटा- सा संसार।

                       एक छोटा-सा संसार


                                                                                 

          Published

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


जिसमें प्रेम की खुशबू गमके,

जिसमें हो खुशियों की बहार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


जिसमें गाछ-वृक्ष काटी ना जाए,

ना हो कभी पशु-पक्षियों पर प्रहार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


जिसमें गंदगी की ना हो नामो-निशान,

जिसमें करें हम सफाई बार-बार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


जिसमें मिल सके सबको न्याय,

ना हो कभी यहाँ भ्रष्टाचार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


सुबह-सुबह उठकर ना खेले कोई पब्जी,

पो फटते ही सभी करें सूर्य नमस्कार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


जिसमें नारी घूम सके खुले आम,

ना हो कभी उनका बलात्कार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


जिसमें कोई खाली ना बैठे,

सबको मिले रोजगार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा- सा संसार।


जिसमें सभी की चाल-ढाल अच्छा हो,

हो उनका एक अच्छा व्यवहार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा- सा संसार।


जिसमें सभी को सब पसंद हो,

हो एक दुजे पर प्यार-दुलार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


जहाँ कभी कोई काम ना हो उलटा-फुलटा,

सभी चले वहां नियम के अनुसार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


जहांं हर कोई एक ही चीज़ मे व्यस्थ हो,

सभी करें अपने अन्दर की बुराई को उत्सार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


जहाँ बच्चों को महत्व दिया जाये,

बने बच्चों के लिए एक अच्छा चटसार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


जहाँ सबके दिलों में दया हो,

सभी प्रकृति से करें प्यार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


जहाँ सब अपने आस-पास के चीजों का करें प्रयोग,

बढ़ते रहें अपने सफलता की ओर जैसा बढ़ता विजयसार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


जहाँ किसी को खमंड या अभिमान न हो,

बड़े-से-बड़े सफलता पर भी किसी को ना हो अहंकार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


जहाँ पवित्रता की हमेशा बात हो,

और शुद्ध हों सबके विचार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


अगर चुनाव की बात हो,

तो चुना जाए सही उम्मीदवार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


चाहे निर्धन हो या धनवान,

जो भी हमारे पास हो करें हम स्वीकार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


जो वीर वतन के लिए हुए शहीद,

करें उनकी शव को श्रृंगार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


शिक्षा नीति में हो बदलाव,

और शिक्षा में सबसे आगे हो बिहार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


जिसमें हिंसावाद की बातें ना हो,

ना बंदूक, ना ही हो तलवार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


जिसमें हम उच्च शिक्षा प्राप्त करें,

और शिक्षा ही हो हमारा हथियार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


सच्चे दिल से कोई वस्तु बेची जाए,

ना हो कोई काला बाजार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


जिसमे सब सही राह पर चलें,

जिसमे हो ना कोई अपराध, ना हो कोई गुनहगार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


जिसमे कोई किसी की ना करें गुलामी,

सभी हो अपने हक के हक़दार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


जिसमें सबका हौसला बुलंद हो,

गिरकर भी कोई ना माने हार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


जिसमें बच्चों को सदाचार सिखाये जाए,

और सभी के अंदर हो एक अच्छा संस्कार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।



जिसमें सबको एक ही जैसा सम्मान मिले,

कोई ना करें जानवरों का शिकार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


किसी को भुखे पेट ही सोना पड़े,

इतना भी कोई ना हो लाचार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


भले बोले हम अलग-अलग भाषा,

पर एक ही हो परिवार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


भले हमारी जात-धर्म अलग-अलग हो,

लेकिन हमारे बीच कभी खड़े ना हो दीवार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


उसमे गरीबों को सम्मान मिलेगा,

नही लगेगी कभी राज दरबार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


इस सुन्दर - सी बगीचे मे,

खिलेंगे फुल अनेक प्रकार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


वहाँ हर एक का महत्व होगा,

कोई नही होगा बेकार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


वहाँ एकता को बल दिया जायेगा,

सब मिलकर मनाएंगे सबका त्योहार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


अब तो तुम छोड़ दो इस भ्रष्टाचार दुनिया को,

चलो अपना एक नया दुनिया बनाए मेरे यार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


सफलता की ओर बढ़ता चल,

रूकना मत, चलते रहो लगातार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


अगर तुम्हें अपने-आप पर विश्वास है,

तो हौसला रखना बरकरार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


वक्त नही लगेगा हमारे सपने,

अब जल्द हो जायेंगे साकार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


हमे किसी महबूब की यादों में,

खो नही जाना है, रहना है तैयार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


हमेशा सुकून और शांति,

यही रहे जीने का एक आधार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


कोई वहाँ मुर्ख नहीं होगा,

सब होंगे होशियार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


सबका दिल वहाँ साफ होगा,

होंगे हम बड़े दिलदार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


यह सुन्दर-सी संसार बनाने में,

तुम भी बनो हिस्सेदार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


जो मिलेगा सो मिलेगा,

नही करेंगे हम इन्कार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


बच्चों को पढ़ा-लिखाकर,

बनाएंगे हम होनहार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


हम फुलों को तोड़ के क्यों दुख देते है?

अब नही बनाएंगे हम पुष्प हार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


कोई सुन्दर महबूब नही,

वातावरण से हो प्यार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


अगर आप सभी का साथ हो,

तो यह संघर्ष भी हो जायेगी पार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


अगर हम असफल होते है,

तो कोशिश करेंगे बार - बार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


जिंदगी दो पल की है,

बोल दो मिठ्ठे शब्द दो - चार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


अपने अंदर एक छोटा-सा संस्कार लायेंगे,

बड़े-बुजुर्गों को करेंगे हम नमस्कार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


निर्भया के गुनहगारों के साथ जो किया गया,

वही होगा सबके साथ, जो करेगा बलात्कार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।


ऐसा सुन्दर संसार को देखने के लिए,

अब हमारा दिल है बेकरार।

आओ मिलकर हम बनायें,

एक छोटा-सा संसार।







No comments:

Post a Comment

गमछा

इस गमछे की एहमियत हमें बचाये रखना है। दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न रहे? गमछा सदा लगाये रखना है।