जिसनें हमें जीवन दिया,
पूरी जिंदगी हमारे लिए चिंतन किया।
आखिर उन्हें हम क्यों भूला रहें है ?
जबकि भगवान हमारे पास ही है, तो किसको हम बूला रहे हैं?
- कवि निरज यादव
Submitted for anthology
जिसनें हमें जीवन दिया,
पूरी जिंदगी हमारे लिए चिंतन किया।
आखिर उन्हें हम क्यों भूला रहें है ?
जबकि भगवान हमारे पास ही है, तो किसको हम बूला रहे हैं?
- कवि निरज यादव
Submitted for anthology
ये देश - देश की बात है।
भरी रोशनी मे भी रात है।
जो आमने - सामने से जवाब दें, ऐसा जुबान चाहिए।
जो 24 घण्टें सिमा पर डटे रहें, ऐसा जवान चाहिए।
करें ना कभी जो आपस मे लड़ाई,
सबके बीच एकता हो, वैसा हिन्दूस्तान चाहिए।
पूरे साल भर मेहनत करते,
मन लगाकर पढ़ाते हमे।
जो ना समझ में आये हमको,
दोबारा समझाते हमे।
परीक्षा में अच्छा परिणाम आये,
इसके लिए जी - जान वो लगा देते हैं।
चाहे जितना भी मूर्ख हों हम ,
अपने परिश्नम से सफल बना देते हैं।
जब ग़लत राह पर चलते हम,
सही राह वो बताते हैं।
जो आँँधी में भी जलकर रोशनी फैलाये,
वैसा दीप बनाते हमे।
समाज के जाति - धर्म का भेद - भाव,
मिटाने को सिखाते हमे।
सभी धर्मों का आदर सम्मान,
करने को सिखाते हमे।
हमारे महान शिक्षकों को,
मेरा कर जोड़कर प्रणाम है।
मेरी यह छोटी - सी रचना,
उनके लिए एक सम्मान है।
(Submitted to HTW)
माँ हमारी भगवान है।
माँ ही हमारी बाइबिल, गीता और कुरान है।
जो सच्ची सेवा करे उनकी,
वही सबसे बड़ा महान है।
माँ ही हमारी पहली भूगोल, गणित और विज्ञान है।
हम तारे बनकर चमकते हैं जिनमें, माँ वो आसमान है।
जो माँ की चरण हमेशा स्पर्श करे,
वही सबसे बड़ा महान है।
माँ हमारी छोटी-सी दिल मे पूरा जहान है।
माँ ही हमारी निशा और बिहान है।
जो माँ को अपने दिल मे बसा ले,
वही सबसे बड़ा महान है।
माँ ही तो हमारे लिए, क़ीमती वरदान है।
माँ की सेवा करना यही तो सबसे बड़ा ज्ञान है।
जो माँ को हमेशा खुश रखे,
वही सबसे बड़ा महान है।
(Submitted to HTW)
यूँ तो करते हो कईयों से प्यार।
अपने देश से भी प्रेम करो मेरे यार।
भले जाते हो शहर, तुम जाओं,
लेकिन भुल मत जाना अपने घर - द्वार।
- निरज यादव
मेरे द्वारा रचित पुस्तक अब Amazon पर उपलब्ध हैं
मेरे अन्य ब्लौग पेज पर कविताएँ और शायरी पढ़ने के लिए दिये गए पर क्लिक करें
“Niraj and Dolly” poetry world
जय बापू , जय बापू , जय बापू हमारे (2)
देश को आजा़द किये और हमारे जिंदगी को सँवारे (2)
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
भारत मे ही आते बापू , आपने अंग्रेजी भेष उतारी (2)
धोती को अपनाया आपने , चम्पारण सत्याग्रह के लिए गए मोतिहारी (2)
जय बापू , जय बापू , जय बापू हमारे ।
देश को आजा़द किये और हमारे जिंदगी को सँवारे ।
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
समुंदर मे डुबते नाव को किये आपने किनारे (2)
तुम ही हो दुलारे - प्यारे , राष्ट्र - पिता हमारे (2)
जय बापू , जय बापू , जय बापू हमारे ।
देश को आजा़द किये और हमारे जिंदगी को सँवारे ।
देश को आजा़द किये और हमारे जिंदगी को सँवारे ।
देश को आजा़द किये और हमारे जिंदगी को सँवारे ।
देश को आजा़द किये और हमारे जिंदगी को सँवारे (2)
इस गमछे की एहमियत हमें बचाये रखना है। दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न रहे? गमछा सदा लगाये रखना है।