Author Niraj Yadav
Indian Author
Monday, 21 August 2023
गमछा
Friday, 9 December 2022
माँ के चेहरे पर
माँ के चेहरे पर
ना ही मैं धन - दौलत
और मकान चाहता हूँ।
बस मेरे माँ के चेहरे पर,
एक मुस्कान चाहता हूँ।
चाहता हूँ कि सदा,
वह मुस्कुराती रहे।
मेरी हर गलतियों पर सदा,
वह मुझे समझाती रहे।
चाहता हूँ कि सदा,
वह मुझे डाँटती रहे।
अपनी हाथों से सदा,
वह मुझे खिलाती रहे।
माँ की प्यार - दुलार में,
मैं डूब जाना चाहता हूँ।
माँ की ममता पर,
मैं ख़ूब गाना चाहता हूँ।
ना ही मैं धन - दौलत
और मकान चाहता हूँ।
बस मेरे माँ के चेहरे पर,
एक मुस्कान चाहता हूँ।
© Niraj Yadav 🇮🇳
(Bhopatpur Nayakatola, Motihari : Bihar)
बचपन की कहानी सुनाओ ना...
बचपन की कहानी सुनाओ ना...
माँ मेरे... बचपन की कहानी
फिर से सुनाओ ना...
‘तू मेरा लाडला है’ कहकर,
फिर से बुलाओ ना...
माँ मेरे... बचपन की कहानी
फिर से सुनाओ ना...
आया हूँ कई वर्षों बाद
अपने हाथों से खिलाओ ना...
शैतानी करूँ तो मुझे,
थोड़ा डांट भी लगाओ ना...
माँ मेरे... बचपन की कहानी
फिर से सुनाओ ना...
भटकूँ ना अपने मंजिल से
इसके लिए ठीक से मुझे समझाओ ना...
गर भटक जाऊँ तो मुझे
सही राह दिखलाओ ना...
माँ मेरे... बचपन की कहानी
फिर से सुनाओ ना...
जो तू कहा करती थी मेरे बचपन में
उसको फिर से दोहराओ ना...
माँ मेरे... बचपन की कहानी
फिर से सुनाओ ना...
© Niraj Yadav 🇮🇳
(Bhopatpur Nayakatola, Motihari: Bihar)
माँ का प्यार
माँ का प्यार
तुने मुझको इतना दुलारा,
हूँ मैं तेरा सबसे प्यारा।
भूखे पेट कभी तुने सोने नहीं दिया मुझको,
ख़ुद आँसू बहा ली मगर रोने नहीं दिया मुझको।
सदा तुने काला टीका लगाया,
बुरी नज़रों से तुने मुझे बचाया।
और आज मैं तुझसे कई कोस दूर हूँ,
ऐ माँ! मैं बहुत मजबूर हूँ।
सर्दियों की छुट्टी में तेरे पास आऊंगा माँ,
तेरे हाथों के पकवान फिर खाऊंगा माँ।
तेरे आंचल में लिपटकर सो जाऊंगा माँ,
बचपन की कहानियों में फिर खो जाऊंगा माँ।
मन नहीं करेगा फिर तुझे छोड़कर जाने को,
मेरे हाथों की जली रोटियां फिर तोड़कर खाने को।
फिर अगले छुट्टी का इंतज़ार करता रहूँगा,
वहीं से तुझे माँ प्यार करता रहूँगा।
©Niraj Yadav (Bhopatpur Nayakatola, Motihari: Bihar)
Sunday, 4 September 2022
हे गुरुवर! मेरी दक्षिणा स्वीकार करो
आप ही हो माता-पिता,
आप ही हो भगवान।
जिस-जिस ने आपके चरण छुए,
हो गए हैं महान।
जब-जब मैं ग़लत राह पर चलूँ,
सदा मुझे डाँटते रहना।
अपनी ज्ञान की झोली से,
मुझे ज्ञान बाँटते रहना।
आपके दर्शन मात्र से ही,
जीवन मेरा धन्य हो जाता है।
आपके आशीर्वाद से तो,
मेरे ज्ञान का महत्व बढ़ जाता है।
आप अपने आशीर्वाद से,
मेरे जीवन में चमत्कार करो।
बड़ी छोटी-सी दक्षिणा लाया हूँ मगर,
हे गुरुवर! आप इसे स्वीकार करो।
©Niraj Yadav (Bhopatpur Nayakatola, Motihari : Bihar)
Wednesday, 31 August 2022
रुकना नहीं है अब
Saturday, 27 August 2022
How foundation is important
Many a time I heard people saying that a good foundation is very much essential to build a strong building. But I was unaware that this is very much similar with our lives.
Like to build a tall and strong and building, we need to focus more on it's foundation. To use good quality materials and to design according to the architecture so that there will not be any risk of falling or damaging. But in case if we neglect all this, at the end the consequences will be very worse as we can imagine.
And I realised this that even my foundation is also not so strong as of like others. I was sitting on the stage for a dabate competition in my newly joined higher secondary. The school was very big with a huge number of students and teachers. I was carefully listening to what the Moderator was saying. It was all about the norms and formats of the debate. Meanwhile I noticed that my opponents and even my team mates were not focusing much on the Moderator because they knows everything about the formats and norms. They were all engaged in preparing the questions for the arguments.
From their expressions, I feels that I am the only one who is nervous because they were all chilled. And because of nervousness, I could not able to perform like how I prepared whereas, all of them they performed well.
And as the result announced, medals and certificates were given for the best speech delivered, best answering, best questioner and for the best debater. I along with some other guys didn't received any of these, but I was not upset for not winning the game, the reason for being upset was that I didn't gave my 100%.
After I came back from school, I was thinking that why I couldn't gave my best. Even those didn't won anything was satisfied because they gave their best and they happily accepted the failure.
After a lot of thinking, I came to know that those who won have completed their high school education from a very reputed schools where they have experienced all these even before and have the courage to face the huge crowd. Incase for me I completed my high school from a school where such activities were not organized much and the numbers of students where very limited.
But it's not that I will lose everytime and cannot compete them. Even higher secondary is also a place where we can work to make our foundation strong. But the only thing is that I'll need to work more harder than them.
Tuesday, 21 June 2022
एतना जल्दी मत करीं रिटायर
ऐ मोदी जी, राउर अब राज़ ना चली
Saturday, 18 June 2022
हार मत मानना
Saturday, 11 June 2022
Tuesday, 7 June 2022
Dear Dad
Monday, 18 April 2022
मैं ठान लिया हूँ
Thursday, 14 April 2022
ऐ राही तू चलता जा
Tuesday, 5 April 2022
Invitation letter to Coronavirus
Monday, 4 April 2022
Wednesday, 30 March 2022
Morning Motivation
Motivational Shayeri
Motivational Shayeri
Tuesday, 29 March 2022
Motivational Hindi Poem
Wednesday, 23 March 2022
Quote 1 (24/03/22)
Monday, 21 March 2022
Raju: A Lazy Boy
Saturday, 5 March 2022
Shayeri on Holi
जो पूरे जीवन को रंगीन बना दे,
ऐसा रंग चाहिए।
और जो अंत तक साथ ना छोड़े,
ऐसा संग चाहिए।
― Author Niraj Yadav
Tuesday, 1 March 2022
Crave for mother
Since it's every child's wish,
To rest on their mother's lap.
Knowingly I'm staying far away,
Because our society asks education.
Everyday I crave to sleep on your lap.
Everyday I crave to eat from your hands.
Everyday I crave to get your scolds.
Everyday I crave to see your face.
Hardly for few days, I stay with you,
And the whole year alone.
I always count the dates,
When will I return back home.
Friday, 24 December 2021
Atal Bihari Vajpayee
Shri Atal Bihari Vajpayee was not just a politician but a well known Hindi poet too. His poems are the source of motivation and inspiration for today's youth. And the way he presents his poems is really a unique and inspiring. And let me disclose with you that how I came into my writing career. It was in the year 2018 on 16th August when he was passed away and because of that our exam were postponed. On that day, all the news channels were broadcasting the news about him. Flashing his poems, achievements, and the techniques of his great leadership. That was the only day when I came to know about him more because before I was only knowing that he was the Prime Minister of India. His poem recitation videos were also flashing on the TV channels. For some hours, I totally forgot that the next day I was having my exam, it's all because his poems has inspired and pulled all my attentions towards his poems. From morning to evening, I was just listening his poems.
And from there I was ignited to read his poem more. So, I decided to buy one of his book but since I was living in Nagaland — a non -Hindi state, so I didn't found any Hindi books in the bookstore. Then I ordered from the online. I bought a book named “Meri Ekyawan Kavitayen” and read it thoroughly. Till now I have read for more than 5 to 6 times because his poems are so inspiring which does not let me to get bored. After I finished reading his book, I feels that even I should try to write atleast a single poem in my life. So, I wrote a poem with the title “Bhulo Mat” and recited in my school where I received lots of appreations from my teachers and friends which motivates me to write more and more. And this is how I came into this writing career.
And I am really thankful to him for inspiring me and letting to come into this writing world. This is the work of a great man, though he died but even after his death he inspired me to live a good life. In the same way he may have inspired to many people.
So, on his birthday anniversary, I pay a homage to the great man of India Shri Atal Bihari Vajpayee ji.
Sunday, 5 December 2021
New Year Poem - 2022
Friday, 26 November 2021
Ravi and his fiance
Wednesday, 17 November 2021
Essay on ‛Azadi Ka Amrit Mahotsav'
Saturday, 16 October 2021
Essay on Single use plastic
Essay on Single Use Plastic
Single use plastics not only affects our environment but along with the environment it affects all the living creatures who survive on this Earth including aquatic and terrestrial animals.
As we all know that, single use plastics are non-biodegradable in nature. When we throw after use, it pollutes the land and ocean, and from there it affects the living creatures. Sometimes, it even risk our life.
Single use of plastic should be completely banned in order to reduce land and marine pollution. Reducing land and marine pollution will safe the life of marine animals and the terrestrial animals. Moreover, our environment will look clean and green.
The Government of Nagaland is trying their best to reduce the single use of plastics. They have launched many events, programs and schemes to aware the people about the side affects of single use plastics. Even some non-government organisations are also organizing the campaigns to reduce the single use of plastics, but only a group of people or alone government cannot bring the whole change. Everyone has to come forward and take the initiative of reducing the single use of plastics by co-operating each other and with the government.
Here are some ways in which we can reduce a single use of plastic is that whenever we go for shopping we can carry our own carry bags instead of asking from the shopkeepers, by avoiding the products which is made of plastics unless it is very necessary, instead of buying a plastic toys for your children, buy the handmade toys which is made of woods, by covering your books with newspaper or any other papers instead of plastic covers which we are using these days.
By following these steps we can protect all the living creatures who survive on this Earth. And everyone should keep in mind that if we reduce single use plastic today than the upcoming generation will not have to suffer more.
© Author Niraj Yadav ( Bhopatpur Natakatola, Motihari : Bihar )
IG: @authornirajyadav
Monday, 11 October 2021
Essay on ‛Nagaland of my dream'
Sunday, 3 October 2021
The morning dews
The morning dews
The morning dews,
When I started counting,
I got too confuse.
Where to start,
Where to end.
My heart says,
Count it again.
I started walking,
On the green grass.
Then, I encountered someone,
It was not other than a lass.
We came closer and closer,
We thought of discovering each other.
But unfortunately, in no time,
A man arrived, it was not other than her father.
Our love ends,
Before it started.
He took his daughter home,
Being shoughted - shoughted & shoughted.
– Author Niraj Yadav (Bhopatpur Nayakatola, Motihari:Bihar)
Thursday, 23 September 2021
Thought
Thought
Tuesday, 21 September 2021
Monday, 20 September 2021
Saturday, 18 September 2021
Monday, 13 September 2021
Hindi Diwas poem
हिन्दी है हमारी मातृभाषा
हिन्दी है हमारी मातृभाषा।
हिन्दी बोलना सबकी है अभिलाषा।
भारत को पहचान ना है तो,
हिन्दी है उसकी परिभाषा।
हिन्दी है हमारी मातृभाषा।
करना पड़ेगा हमे इसकी रक्षा।
सबका यही एक धर्म–कर्म हो,
रखें चारों ओर से हिन्दी को सुरक्षा।
हिन्दी है हमारी मातृभाषा।
भूल जाओ अपना व्यक्तिगत आकांक्षा।
दिल से हिन्दी को स्वीकार करो,
क्योंकि यही है हमारी राष्ट्रभाषा।
Saturday, 11 September 2021
#englishpoem
The decoration has started,
With different colours of balloon.
Everyone is excited since,
The year 2022 is coming soon.
The children are singing the welcome song,
In a happy and graceful tune.
Different types of sweets has brought at home,
Since, the year 2022 is coming soon.
Today the children are engaged,
And they forgot to watch their cartoons.
And these everything happens because,
The year 2022 is coming soon.
Not only us but the flowers in a garden,
With the sunrise, it has bloom.
Even the flowers are hopping good,
The year 2022 is coming soon
Sunday, 29 August 2021
Lord krishana
Teachers Day poem 2021
You Taught Me by Author Niraj Yadav
You taught me the natures beauty,
You made me realize my own duty.
You made me a responsible person,
You've treated me as your own son.
You taught me to work hard,
Your taught me to believe in God.
You have blessed me with your knowledge,
You have appreciated me to encourage.
You have shaped and moulded me,
When I misbehaved, you've scolded me.
You taught me my own rights.
In this way, you made my future bright.
Saturday, 28 August 2021
Teachers Day, English poem
The way they teach us,
Their teachings easily reach us.
They teach with love and care ,
With others, our relation cannot be compared.
When we do mistakes, they correct us,
In every path of our life, they direct us.
They want us to be a good person,
They update us for a new version.
When we're upset, they motivate us,
They seat nearby and communicate with us.
They dig out our interest,
For our bright future, they try their best.
Saturday, 21 August 2021
#rakshabandhan
Monday, 16 August 2021
My quote
जैसे गीत को लिखने के लिए,
एक धुन की जरूरत होती है.
वैसे ही जीवन में कुछ करने के लिए,
एक जुनून की जरूरत होती है.
Friday, 13 August 2021
Independence Day - 2021
My quote on village
आज कल के युवाओं का तो टाउन और शहर में रहने का दौर है.
लेकिन अपने गाँव में तो जाने का तो मज़ा ही कुछ और है
Father's day quote
हमारे रिश्ते को कोई तोड़े
ये कोई पतंग की डोर नहीं है
और चाहें मैं कितना भी बड़ा हो जाऊ,
मेरे पापा के कंधे इतने कमज़ोर नहीं है
Shayeri
अपने ज़िन्दगी का दर्द मैं सहता हूँ
कुछ तुम्हें कहता हूँ - कुछ उन्हें कहता हूँ
आख़िर कभी तो किस्मत पलटी,
इसी आस में रहता हूँ
My quote
मेरी ज़िंदगी कुछ ऐसी है दोस्तों,
मैं मुस्कुराता हूँ अपनी दु:खों को छिपाने के लिए
और ये पल यूँ ही काटते जाता हूँ,
अपने मंजिल को पाने के लिए
Saturday, 12 June 2021
My quote
जी जान लगा के पढ़ाते हैं।
मेहनत करना सीखाते हैं।
आनंद सर और ख़ान सर जैसे शिक्षक ही,
बिहार को आगे बढ़ते हैं।
Tuesday, 8 June 2021
Nitu Kumari's Kahani
रिक्शा वाला बंदर
एक गाँव में एक मोहन नाम का एक लड़का अपनी विधवा माँ के साथ रहता था। मोहन 5 वर्ष का था। उसकी माँ कपड़ा👗👚👖 कढ़ाई करती थी। वह दिन भर काम करती थी तब जाकर मुश्किल से 300 रू. कमा पाती थी। और इससे उनकी पालन-पोषण भी ठीक से नहीं चल पाता था।
एक दिन की बात है, गाँव से 4 कोस दूर, मेला लगता है जिसमें Circus और चिड़ियाँ घर तथा बड़ा झुला आता है। जिसे देखने के लिए गाँव के सभी बच्चे अपने माता-पिता के साथ मेला घुमने जा रहे होते है। तब मोहन ने देखा कि उसका दोस्त समीर भी मेला जा रहा था। मोहन, समीर से पूछता है कि, “अरे! दोस्त, कहाँ जा रहे हो। तब समीर बोला, “अरे मोहन! तुम्हें पता नहीं है कि मेला लगा है। और उसमें अनेक प्रकार के चीजें आई है और हम लोग उसे देखने जा रहे हैं।
इतना कहते हुए समीर अपने माता-पिता के साथ चला 🚶👣👣 जाता है। तब मोहन खुशी से दौड़ते हुए अपनी माँ के पास आता है और अपनी माँ से कहता है कि- “माँ, आज मेला चलो ना, गाँव के सभी लोग मेला जा रहे हैं”। तब माँ कहती है, “नहीं, हम नहीं चल सकते”
मोहन- “ पर क्यों? ”
मोहन की माँ,- “क्योंकि अगर हम चले जायेंगे तो आज की कमाई नहीं हो पायेगी। अगर कमाई नहीं हुई तो हम कहाँ से खायेंगे?”
मोहन अपनी माँ से जिद्द करने लगता है। मोहन कहता है, “माँ, पैसे दे दीजिए, मैं गाँव वालों के साथ चला जाउंगा। ”
माँ डर रही थी मगर मोहन के जिद्द के आगे विवश हो जाती है और जाने के लिए आज्ञा देती है। मोहन मेला जाने की बात सुनकर बहुत खुश होता है और जाने की तैयारी करने लगता है। जब आधे रास्ता में पहुंचता है तब वह थक जाता है और देखता है कि जब बच्चे थक जा रहे हैं तो उनकी माँ उसे गोद में उठा ले रही है।
मोहन निराश होकर बैठ रहा होता है तब एक बंदर🐒 मोहन के सामने आता है और कहता है कि- “मुझे बहुत जोर से भूख लगी है। क्या मुझे तुम कुछ खाने को दे सकते हो?”
मोहन कहता है कि-“ठीक है, मैं तुम्हें खिला दूंगा लेकिन तुमको मुझे मेला तक पहुंचाना पड़ेगा।
बंदर भी मोहन की बातों से सहमत हो जाता है और दोनों मेले की ओर चल पड़ते हैं। उन दोनों में मित्रता बड़ती चली जाती है। दोनों मेला पहुंच कर ख़ूब मस्ती करते हैं। रंग-बिरंगी मिठाइयां खाते है और झूले पर झूलते हैं।
शाम होते ही दोनों घर की ओर लौटने लगते हैं। बात-चीत करने के दौरान मोहन को मालूम होता है कि उस बंदर का और कोई नहीं है। वह अकेला है। तब मोहन उस बंदर को भी अपने घर 🏡 लाता है।
मोहन जब घर पहुंचता है तो उसकी माँ दौड़ती हुई आती है और मोहन को गले लगाती है। फिर मोहन से उस बंदर के बारे में पूछने लगती है तब जो कुछ भी हुआ था, मोहन विस्तार से अपनी माँ को बता देता है। सारी बात सुनकर, माँ, बंदर को खाना खिलाती है।
जब सात-आठ दिन बीतता है तो बंदर से घर की स्थिति देखी नहीं जाती इसलिए उसने कमाने की ठानता है। और माँ से जाकर कहता है कि - “अगर कोई रिक्शा हो तो मैं कल से कमाना चाहता हूं।”
पहले तो माँ मना कर देती है कि तुमसे नहीं हो पाएगा। लेकिन बंदर जिद्द करने लगता है तो माँ उसे एक रिक्शा दिला देती है।
उसके अगले दिन से ही वो बंदर कमाना शुरू कर देता है और रोज़ दो-तीन सौ रूपये लाकर माँ को देता है तो माँ बहुत खुश होती है। तब बंदर माँ से मोहन को पढ़ाने की बात करता है। यह बात सुनकर मोहन और उसकी माँ, दोनों खुशी से गद-गद हो जाते हैं। तो माँ कहती है, “ठीक है। कल से मोहन को स्कूल भेज देंगे।
बंदर रोज़ मोहन को उसके स्कूल तक छोड़ देता और शाम होते ही बुलाने जाता। इसी प्रकार बंदर, मोहन और उसकी माँ से घुल-मिल जाता है और खुशहाली से अपने जीवन बिताने लगता है।
Thursday, 3 June 2021
Environment Day, 2021
कि सुख गया बगीचा पूरा, दिख नहीं रहा हरियाली रे...
ये क्या किया तुमने?... बताओ मेरे माली रे...
कि सुख गया बगीचा पूरा, दिख नहीं रहा हरियाली रे...
ये क्या किया तुमने?... बताओ मेरे माली रे...
मैंने तो तुमको पेड़ दिया, ताकि तुम इसका फल खाओ,
इसकी रक्षा करो और भी पेड़ लगाओ।
पर तुमने इन सबको कर दिया खाली रे...
ये क्या किया तुमने?... बताओ मेरे माली रे...
रंग-बिरंगे फूल दिए ताकि तुम इसको सजाओ,
अपने घर के आस-पास लगाओ और सुन्दर बनाओ।
कि अब दिख नही रहा फूलों की ङाली रे...
ये क्या किया तुमने?... बताओ मेरे माली रे...
तुमने पशु-पक्षियों का घर उजाड़ा,
और एक-एक को तुमने गिन-गिन कर मारा।
अब तो अपनी गलतियों को सुधारो हाली-हाली रे...
ये क्या किया तुमने?... बताओ मेरे माली रे...
कि सुख गया बगीचा पूरा, दिख नहीं रहा हरियाली रे...
ये क्या किया तुमने?... बताओ मेरे माली रे...
कि सुख गया बगीचा पूरा, दिख नहीं रहा हरियाली रे...
ये क्या किया तुमने?... बताओ मेरे माली रे..
Friday, 28 May 2021
My Quote
उन्नति की ओर पड़ा हमारा क़दम।
शहर में आकर शहरी बन गए हम।
अपने गाँव को ही शहर बना दें,
इतना किसी में नहीं था दम।
***************
क़दम= पैर, पदचिन्ह।
और
कदम= कदंब का पेड़
****************
सपने हम हज़ारों देखते हैं,
और सभी सपनों को साकार करते हैं पिता।
जब हम खुश होते हैं,
तो हमसे भी ज़्यादा मुस्कुराते हैं
पिता।
-Author Niraj Yadav
~~~~~~~~~~~~~~~~
सारा जीवन आपने खेतों में हल चलाया।
खून और पसीना बहा के,
आपने मेरा कल बनाया।
🙏🙏🙏🙏🙏
ना जात, ना धर्म देखता हूं।
मैं कवि हूं, सिर्फ कर्म देखता हूं।
Wednesday, 26 May 2021
Back cover of book
हम जानते हैं कि चाहें हम जितना भी कोशिश कर लें मगर माँ का कर्ज कभी भी नहीं चुका सकते। लेकिन हम इतनी कोशिश जरूर कर सकते है जिससे हमारी माँ के चेहरे पर मुस्कान आ जाए।
और यह साझा-संग्रह (प्यारी माँ) एक हमारी छोटी-सी कोशिश है अपने माँ को खुश करने की और उसके चेहरे पर मुस्कान लाने की।
इस साझा-संग्रह में कुल 31 सह - लेखकों एवं लेखिकाओं ने मिलकर अपने शब्दों और विचारों से माँ के उपर रचनाएं रचि हैं। और इस पुस्तक को निरज यादव ने संकल किया है। और पियंका महंत जी ने शुद्धिकरण किया है. इस पुस्तक में हर रचना माँ के विषय पर ही है। और आपको यह पुस्तक पढ़ने में इतना आनंद आएगा वो हम बता नहीं सकते।
तो देर किस बात की? आज ही औडर करें और इस पुस्तक को अपने घर मंगाए।
Sunday, 23 May 2021
अमर हो जाते है.....
ये चाँद वही, सूरज वही,
बदल तो हम जाते हैं।
ये धरती वही, आकाश वही,
इसको छोड़ जाते हैं।
हमारा यहां से जाना है निश्चित,
तो आख़िर क्यों हम घबड़ाते हैं?
पहले तो हम करते हैं ग़लती,
फिर बाद में पछताते हैं।
जिन्होंने जीना सीख लिया,
वो मर के भी जगमगाते हैं।
भले लोग उसके शव को जला दें,
लेकिन वो लोगों के दिलों में बस जाते हैं।
लोग उसके गुण को गाएं,
ऐसा कुछ कर जाते हैं।
मर कर भी इस दुनिया में,
अमर हो जाते हैं.....
अमर हो जाते हैं.....
Published in Khwabo ka Pulinda anthology book
Tuesday, 18 May 2021
My song -2
एकरा चपेट में आईल पूरा संसार
अब मान लेकक सब केहू एकरा से हार
की एकरा से अब सब केहू भईल मजबूर...2
कऊवा उड़ - खरहा उड़, कोरोना भईल मशहूर.....2
निकलता S ता जे बहरी, पुलिस से पिटाई
चोट जब लागी तब याद आई माई
की पुलिस डंडा लेके भागे,
ऊ पिछे हम आगे....2
ओकनी का कहे कि मास्क लगाना अब जरूर.....2
कऊवा उड़ - गदहा उड़, कोरोना भईल मशहूर....2
नीरज करें जागरूक, कोरोना पर लिख के हो
बीतावत तारें लॉकडाउन , कुछो - ना - कुछो सिख के हो
निकलल S Vaccine,
तबो बड़े दिन - प - दिन
की हमनी का बानी अपना गऊवा से बहुत दूर
कऊवा उड़ - कुकुड़ उड़, कोरोना भईल मशहूर....2
की एकरा से अब सब केहू भईल मजबूर...2
कऊवा उड़ - खरहा उड़, कोरोना भईल मशहूर.....2
Monday, 17 May 2021
लॉकडाउन में गाँव हमे बुला रही है
लॉकडाउन में गाँव हमे बुला रही है
दिन-रात भूखे पेट सो रहे हैं,
अपनी लाचारता पर हम ख़ुद रो रहे हैं।
कोरोना की क़हर हमें रूला रही है,
लॉकडाउन में गाँव हमें बुला रही हैं।
जिस गाँँव को छोड़कर हम भागे थे,
बिना सोये पूरी रात हम जागे थे।
आज शहर हमें भगा रही है,
लॉकडाउन मे गाँव हमें बुला रही है।
अपनी खुशी के लिए उस गाँव से नाता हमने तोड़े थे,
गाँव से आकर एक-एक ईट हमने जोड़े थे।
अच्छे मकान में भी कोरोना हमें पकड़ रही है,
लॉकडाउन में गाँव हमें बुला रही है।
मुसीबत में कोई नहीं है हमारे साथ,
बीत रही है जिंदगी अकेले दिन-रात।
कोरोना हमे अपनी चपेट मे जकड़ रही है,
लॉकडाउन मे गाँव हमें बुला रही है।
- Author Niraj Yadav (Bhopatpur Nayakatola, Motihari : Bihar)
Mail id : ny5726029@gmail.com
Saturday, 15 May 2021
My song
Saturday, 8 May 2021
माँ by Author Niraj Yadav
माँ, अगर तेरी डांंट ना पड़ी होती मुझे,
तो शायद आज मैं ज़िंदगी के लिए तैयार नहीं होता।
माँ, अगर ये लॉकडाउन ना लगी होती,
तो मैं कब का आ गया होता, अब और इंतज़ार नहीं होता।
माँ अगर तेरी दुआ ना होती मुझ पर,
तो शायद आज मेरे सपने साकार नहीं होते।
भले मेरे चेहरे मुस्कुराते हो,
लेकिन मेरा दिल थक गया है रोते-रोते।
दो साल होने को है, तुझसे मिला नहीं,
तुझसे दूर रहकर अब एक और दिन भी पार नहीं होता।
माँ, अगर ये लॉकडाउन ना लगी होती,
तो आज ही चला आता, अब और इंतज़ार नहीं होता।
Friday, 7 May 2021
How can we say, we are civilized beings?
Every hour we feel proud.
Yet, most spit on the ground.
Ignorance of how the changes we can bring,
How can we say, we are civilized beings?
Now and then, we chop down trees.
Before we learn, it will cease.
Mere mortals deaf to their feelings,
How can we say, we are civilized beings?
Minor distance? We'll use a car.
Would it be ok? If we go far.
When we turn blind to these things,
How can we say, we are civilized beings?
Animals killed for our food.
For each life, I don't feel good.
Day by day, the numbers are decreasing,
How can we say, we are civilized beings?
It is us killing biodiversity.
For the next to face adversity.
If we cannot change our wrong doings,
How can we say, we are civilized beings?
Sunday, 2 May 2021
बापु से ही भारत आज जिंदाबाद है
आज शान से हम रहते है।
अपना सिना तान के हम चलते है।
वो आज़ादी की लड़ाई वाला दिन हमें याद है।
बापु से ही भारत आज जिंदाबाद है
दुनियाँ में भारत की एक अच्छी पहचान है।
इस आज़ादी के लिए कईयों ने दी बलिदान है।
आज गर्व से दिल बोलता, भारत जिंदाबाद है।
बापु से ही भारत आज जिंदाबाद है।
कुछ ना कुछ बात होती है
कुछ ना कुछ बात होती है
शहर में भी धोबी घाट होती है।
कड़ी धूप में भी बरसात होती है।
हर एक कवि की कविता में,
कुछ ना कुछ बात होती है।
एक ही दुनियाँ में कहीं दिन तो कहीं रात होती है।
कोई दु:ख झेलता तो किसी के ऊपर खुशियों की बरसात होती है।
कहीं कुछ हो या ना हो, पर हर कवि के अन्दर।
कुछ ना कुछ बात होती है।
राजनीति में तो हमेशा धर्म और जात होती है।
चुनाव में सिर्फ और सिर्फ बात होती है।
नेता कुछ करें या ना करें लेकिन हर कवि के अन्दर,
कुछ ना कुछ बात होती है।
जीवन की पढ़ाई माता-पिता से ही शुरुआत होती है।
हमारे शिक्षक ही हमारे क़लम की दवात होती है।
शिक्षकों की डांंट और बात सुनकर बनते है हम कवि,
और हमारे अन्दर भी कुछ ना कुछ बात होती है।
मरने के बाद हमारी जगह श्मशान घाट होती है।
गुलाब के फूलों में हमेशा काँटे होती है।
हमेशा गमकने के लिए एक कवि में,
कुछ ना कुछ बात होती है।
Saturday, 24 April 2021
2sd anthology
Friday, 12 March 2021
Holi 2021
खुशियों की रंग है होली।
परिवार का संग है होली।
कुछ नया करने की ....
एक जोश और उमंग है होली।
उस अबीर में छिपा प्यार को पहचानों।
एक-एक रंगों को तुम सही ढंग से जानो।
ये हमारे पूर्वजों की देन है,
इसे तुम भूल मत जाना यारों।
ये रंगों का त्योहार है,
इसे तुम भूल मत जाना।
गर कोई रंग लगाये,
तो तुम फुल मत जाना।
Saturday, 20 February 2021
Acknowledgement
I would like to express my special thanks of gratitude to all my co-author send team members who helped me to publish this anthology. Without your hard work, love and support, it would not be possible to publish the book.
We are thankful flairs and glairs Publication, without whom, this project would never have been possible. Moreover a special thanks to our beloved parents, relatives and friends for their continuous support and encouragement towards us in completing this book.
Once again thanks to all my co-authors for being a part of this anthology and also for believing and helping me to publish this anthology.
स्वीकृति
मैं अपने सभी सह-लेखकों को आभार व्यक्त करने के लिए अपना विशेष धन्यवाद व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे इस काव्य संग्रह पुस्तक को प्रकाशित करने में मदद की। आपकी मेहनत, प्यार और समर्थन के बिना यह पुस्तक प्रकाशित करना असंभव था। पर आप सभी के सहयोग से संभव हो सका।
मैं प्रियंका मंहत जी को तहदिल से धन्यबाद करता हुँ जिन्होंने मुझे हमेंशा अपना प्यार और समर्थन दिया। इस पुस्तक में भी उनका बहुत बड़ा योगदान रहा हैं।
हम Flairs and Glairs Publication को भी आभार व्यक्त करतें है, जिनके सहयोग से ही हमारा मेहनत सफल हुआ। इसके अलावा हमारे प्यारे माता-पिता, रिश्तेदारों और दोस्तों को इस पुस्तक को पूरा करने में हमारे निरंतर समर्थन और प्रोत्साहन के लिए विशेष धन्यवाद।
एक बार फिर मेरे सभी सह-लेखकों को इस काव्य संग्रह पुस्तक का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद करता हूंं।
Tuesday, 16 February 2021
My bio
श्री निरज यादव (लेखक व कवि)का जन्म बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिले के भोपतपुर नयकाटोला गाँव में हुआ है। उनके पिता का नाम “श्री दीनानाथ प्रसाद यादव” और माता का नाम “श्रीमती चिंता देवी” है।
निरज हमेशा कहते है कि - “लिखना एक ऐसी कला है जिससे हम अपने मित्र को परम मित्र बना सकते है और अपने दुश्मन के दिल में एक अच्छा चित्र बना सकते है।”
इनकी रचनाएँ अमर उजाला अख़बार में छ्पी है। इनकी कविताएँ चेतना मसीही पत्रिका में छपती चली आ रही है। इनके द्वारा प्रकाशित पुस्तक के नाम है- “कविताएँ कोरोना काल की।”
“हमारी क़लम - हमारी ताक़त” नामक पुस्तक के संकलनकर्ता रह चुके हैं।
इनसे जुड़े रहने के लिए, इनको फॉलो करें
Instagram ID : @authorniajyadav
Twitter ID : @YadavAuthor
Facebook : @nirajyadav
YouTube : Author Niraj Yadav
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Mr. Author Niraj Yadav was born in Bhopatpur Nayakatola, Motihari:Bihar. His father's name is Shri Dinanath Prasad Yadav and mother's name is Shrimati Chinta Devi.
His writings has been published in Amar Ujala, a national Hindi newspaper. He is writing for an international Hindi magazine (Chetna) since Jan, 2021.
He has successfully published his first Hindi poetry book on the pandemic Corona Virus named “Kavitayen Corona Kaal Ki".
He has been successfully compiled his first book with the title “Hamari Kalam-Hamari Taakat".
Connect with Author Niraj Yadav
Instagram ID : @authorniajyadav
Twitter ID : @YadavAuthor
Facebook : @nirajyadav
YouTube : Author Niraj Yadav
Friday, 5 February 2021
जो बीतना था सो बीत गया,
अब तो पढ़ाई पर ध्यान लगाले।
कुछ वक्त और बचा है,
तु जोर से छलांग लगाले।
हाथ-पर-हाथ रखें,
निर्भर मत हो अपने तक़दीर पर।
उठ, मेहनत कर, और
मत बैठाकर हमेशा मन्दिर पर।
कड़ी मेहनत और लग्न से,
तु अपना किस्मत सँवार ले।
कुछ वक्त और बचा है,
तु जोर से छलांग लगाले।
सब तुम पर आश लगायें बैठे है,
‘तु सफल होगा' इसका विश्वास दिलादे।
कुछ वक्त और बचा है,
तु जोर से छलांग लगाले।
Wednesday, 23 December 2020
हमारा गाँव
चारों ओर हरियाली है,
हे प्रभु यह तेरी महिमा निराली है।
खेतों मे सरसों के फुल खिल रहे हैं,
मानो आपस मे गले मिल रहे हैं।
कहीं रहड़, मुँग तो कहीं खेसारी है,
यहाँ के बच्चें बहुत आज्ञाकारी हैं।
यहाँ कोयल की मधुर आवाज़ सुनाई देती है,
यहाँ हर घर मे डलियाँ बनाई जाती है।
गाय के गोबर से आँँगन की लिपाई होती है,
उस आँगन में तुलसी की पूजा होती है।
वह आँगन स्वर्ग - सा बन जाता है,
उस आँगन मे देवी - देवता का वास हो जाता है।
इस पवित्र मिट्टी को तुम छोड़कर मत जाना,
जाना तो जाना लेकिन तुम लौटकर जरूर आना।
इस गाँव में बढ़े-बुजुर्ग रहते हैं,
ख़ुद से ज्यादा दुसरों के लिए जीते हैं।
इनके जैसा ना मिलेगा कोई और कहीं,
सुख और आनंद तुम्हें सब मिलेगा यहीं
चाहें जहाँ भी हम रहें,
अपने गाँव को याद करते रहें।
हमारा गाँव हमारी पहचान है,
जन्म लिये है जहांं वो मांं समान हैं।
जो अपने गाँव को भुला देता है।
मानो वो अपने माँ को रूला देता है।
Tuesday, 15 December 2020
आओ मिलकर हम बनाये, एक छोटा- सा संसार।
एक छोटा-सा संसार
Published
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
जिसमें प्रेम की खुशबू गमके,
जिसमें हो खुशियों की बहार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
जिसमें गाछ-वृक्ष काटी ना जाए,
ना हो कभी पशु-पक्षियों पर प्रहार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
जिसमें गंदगी की ना हो नामो-निशान,
जिसमें करें हम सफाई बार-बार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
जिसमें मिल सके सबको न्याय,
ना हो कभी यहाँ भ्रष्टाचार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
सुबह-सुबह उठकर ना खेले कोई पब्जी,
पो फटते ही सभी करें सूर्य नमस्कार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
जिसमें नारी घूम सके खुले आम,
ना हो कभी उनका बलात्कार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
जिसमें कोई खाली ना बैठे,
सबको मिले रोजगार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा- सा संसार।
जिसमें सभी की चाल-ढाल अच्छा हो,
हो उनका एक अच्छा व्यवहार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा- सा संसार।
जिसमें सभी को सब पसंद हो,
हो एक दुजे पर प्यार-दुलार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
जहाँ कभी कोई काम ना हो उलटा-फुलटा,
सभी चले वहां नियम के अनुसार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
जहांं हर कोई एक ही चीज़ मे व्यस्थ हो,
सभी करें अपने अन्दर की बुराई को उत्सार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
जहाँ बच्चों को महत्व दिया जाये,
बने बच्चों के लिए एक अच्छा चटसार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
जहाँ सबके दिलों में दया हो,
सभी प्रकृति से करें प्यार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
जहाँ सब अपने आस-पास के चीजों का करें प्रयोग,
बढ़ते रहें अपने सफलता की ओर जैसा बढ़ता विजयसार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
जहाँ किसी को खमंड या अभिमान न हो,
बड़े-से-बड़े सफलता पर भी किसी को ना हो अहंकार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
जहाँ पवित्रता की हमेशा बात हो,
और शुद्ध हों सबके विचार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
अगर चुनाव की बात हो,
तो चुना जाए सही उम्मीदवार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
चाहे निर्धन हो या धनवान,
जो भी हमारे पास हो करें हम स्वीकार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
जो वीर वतन के लिए हुए शहीद,
करें उनकी शव को श्रृंगार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
शिक्षा नीति में हो बदलाव,
और शिक्षा में सबसे आगे हो बिहार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
जिसमें हिंसावाद की बातें ना हो,
ना बंदूक, ना ही हो तलवार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
जिसमें हम उच्च शिक्षा प्राप्त करें,
और शिक्षा ही हो हमारा हथियार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
सच्चे दिल से कोई वस्तु बेची जाए,
ना हो कोई काला बाजार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
जिसमे सब सही राह पर चलें,
जिसमे हो ना कोई अपराध, ना हो कोई गुनहगार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
जिसमे कोई किसी की ना करें गुलामी,
सभी हो अपने हक के हक़दार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
जिसमें सबका हौसला बुलंद हो,
गिरकर भी कोई ना माने हार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
जिसमें बच्चों को सदाचार सिखाये जाए,
और सभी के अंदर हो एक अच्छा संस्कार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
जिसमें सबको एक ही जैसा सम्मान मिले,
कोई ना करें जानवरों का शिकार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
किसी को भुखे पेट ही सोना पड़े,
इतना भी कोई ना हो लाचार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
भले बोले हम अलग-अलग भाषा,
पर एक ही हो परिवार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
भले हमारी जात-धर्म अलग-अलग हो,
लेकिन हमारे बीच कभी खड़े ना हो दीवार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
उसमे गरीबों को सम्मान मिलेगा,
नही लगेगी कभी राज दरबार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
इस सुन्दर - सी बगीचे मे,
खिलेंगे फुल अनेक प्रकार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
वहाँ हर एक का महत्व होगा,
कोई नही होगा बेकार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
वहाँ एकता को बल दिया जायेगा,
सब मिलकर मनाएंगे सबका त्योहार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
अब तो तुम छोड़ दो इस भ्रष्टाचार दुनिया को,
चलो अपना एक नया दुनिया बनाए मेरे यार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
सफलता की ओर बढ़ता चल,
रूकना मत, चलते रहो लगातार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
अगर तुम्हें अपने-आप पर विश्वास है,
तो हौसला रखना बरकरार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
वक्त नही लगेगा हमारे सपने,
अब जल्द हो जायेंगे साकार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
हमे किसी महबूब की यादों में,
खो नही जाना है, रहना है तैयार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
हमेशा सुकून और शांति,
यही रहे जीने का एक आधार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
कोई वहाँ मुर्ख नहीं होगा,
सब होंगे होशियार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
सबका दिल वहाँ साफ होगा,
होंगे हम बड़े दिलदार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
यह सुन्दर-सी संसार बनाने में,
तुम भी बनो हिस्सेदार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
जो मिलेगा सो मिलेगा,
नही करेंगे हम इन्कार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
बच्चों को पढ़ा-लिखाकर,
बनाएंगे हम होनहार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
हम फुलों को तोड़ के क्यों दुख देते है?
अब नही बनाएंगे हम पुष्प हार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
कोई सुन्दर महबूब नही,
वातावरण से हो प्यार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
अगर आप सभी का साथ हो,
तो यह संघर्ष भी हो जायेगी पार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
अगर हम असफल होते है,
तो कोशिश करेंगे बार - बार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
जिंदगी दो पल की है,
बोल दो मिठ्ठे शब्द दो - चार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
अपने अंदर एक छोटा-सा संस्कार लायेंगे,
बड़े-बुजुर्गों को करेंगे हम नमस्कार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
निर्भया के गुनहगारों के साथ जो किया गया,
वही होगा सबके साथ, जो करेगा बलात्कार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
ऐसा सुन्दर संसार को देखने के लिए,
अब हमारा दिल है बेकरार।
आओ मिलकर हम बनायें,
एक छोटा-सा संसार।
Sunday, 13 December 2020
नया साल - 2021 शायरी
नई साल, नई शुरूआत होगी।
पुराने साल की यादगार रात होगी।
और कैसे प्रवेश करें हम नये साल में,
बस यही सब बात होगी।
पापा, आप ही हो सबसे महान।
क्यों मुझे बिठाये हो छाँव में?
जबकि छाले पड़े है आपके पाँव में
आपने इतना मुझे क्यों दिया है सुख?
कि झेलना पड़ा आपको दुख।
पापा, आपने हर मेरी ख्वाहिशों को पूरा किया।
अपनी ख्वाहिशों को आपने क्यों अधूरा किया?
अपने -आपको गिराकर, मुझे सिखाया जिंदगी का उड़ान,
पापा, आप ही हो सबसे महान।
आपने ऊँगली पकड़कर चलाना सिखाया है,
अपने ही तो मुझे सही राह दिखाया है ।
मैं प्रयत्न करूँगा कि दे सकुँ जीवन भर सम्मान,
पापा, आप ही हो सबसे महान।
पापा, से ही मेरा जीवन पूरा होता है,
पापा ना हो तो परिवार अधूरा होता है।
पापा आप है तो समाज मे मेरा भी होता है सम्मान,
पापा, तुम ही हो सबसे महान।
Thursday, 10 December 2020
असली जीत का मजा
जब जीत आसानी से मिल जाए,
तो जितने की अहसास नहीं होता है।
हमें जितना भी है, लेकिन कठिनाइयों से गुजर के,
वरना वह जीत कुछ खाश नहीं होता है।
- कवि निरज यादव
Submitted in anthology (BEJUBAN ISHQ)
Monday, 2 November 2020
Motivational शायरी
सफलता की राह पर,
सब कोई गिरता है।
चले जो तुरंत उठकर,
अंत मे वही जितता है।
- कवि निरज यादव
(Published in Amar Ujala)
Submitted for anthology
Thursday, 29 October 2020
शायरी✍️✍️✍️🙏🙏 माता - पिता
जिसनें हमें जीवन दिया,
पूरी जिंदगी हमारे लिए चिंतन किया।
आखिर उन्हें हम क्यों भूला रहें है ?
जबकि भगवान हमारे पास ही है, तो किसको हम बूला रहे हैं?
- कवि निरज यादव
Submitted for anthology
शायरी✍️✍️✍️✍️
ये देश - देश की बात है।
भरी रोशनी मे भी रात है।
शायरी✍️✍️✍️
जो आमने - सामने से जवाब दें, ऐसा जुबान चाहिए।
जो 24 घण्टें सिमा पर डटे रहें, ऐसा जवान चाहिए।
करें ना कभी जो आपस मे लड़ाई,
सबके बीच एकता हो, वैसा हिन्दूस्तान चाहिए।
Sunday, 25 October 2020
माँ से ही दुनियाँ महान होती है।
माँ ही हमारी ज्ञान की ज्योती है।
माँ ही है सबसे सर्वश्रेष्ठ,
माँ से ही दुनियाँ महान होती है।
माँ बिना पूरा जहान रोती है।
माँ को छोड़कर मंदिरों मे क्यो पूजा-पाठ होती?
माँ कोई देवियों से कम नहीं,
तो माँ हमेशा क्यों अपमान होती है?
माँ से ही निशा और बिहान होती है।
माँ से ही हमारी जिंदगी मे उड़ान होती है।
माँ सब कुछ है हमारे लिए,
माँ से ही दुनियाँ महान होती है।
माँ से ही हमारी पहचान होती है।
हमारी सफलता मे माँ की योगदान होती हैं।
माँ से ही तो हम सब कुछ सिखते हैं,
हिन्दी से प्यार किजिये
Wednesday, 21 October 2020
शायरी
Sunday, 18 October 2020
हमारे शिक्षक
पूरे साल भर मेहनत करते,
मन लगाकर पढ़ाते हमे।
जो ना समझ में आये हमको,
दोबारा समझाते हमे।
परीक्षा में अच्छा परिणाम आये,
इसके लिए जी - जान वो लगा देते हैं।
चाहे जितना भी मूर्ख हों हम ,
अपने परिश्नम से सफल बना देते हैं।
जब ग़लत राह पर चलते हम,
सही राह वो बताते हैं।
जो आँँधी में भी जलकर रोशनी फैलाये,
वैसा दीप बनाते हमे।
समाज के जाति - धर्म का भेद - भाव,
मिटाने को सिखाते हमे।
सभी धर्मों का आदर सम्मान,
करने को सिखाते हमे।
हमारे महान शिक्षकों को,
मेरा कर जोड़कर प्रणाम है।
मेरी यह छोटी - सी रचना,
उनके लिए एक सम्मान है।
(Submitted to HTW)
वही सबसे बड़ा महान है
माँ हमारी भगवान है।
माँ ही हमारी बाइबिल, गीता और कुरान है।
जो सच्ची सेवा करे उनकी,
वही सबसे बड़ा महान है।
माँ ही हमारी पहली भूगोल, गणित और विज्ञान है।
हम तारे बनकर चमकते हैं जिनमें, माँ वो आसमान है।
जो माँ की चरण हमेशा स्पर्श करे,
वही सबसे बड़ा महान है।
माँ हमारी छोटी-सी दिल मे पूरा जहान है।
माँ ही हमारी निशा और बिहान है।
जो माँ को अपने दिल मे बसा ले,
वही सबसे बड़ा महान है।
माँ ही तो हमारे लिए, क़ीमती वरदान है।
माँ की सेवा करना यही तो सबसे बड़ा ज्ञान है।
जो माँ को हमेशा खुश रखे,
वही सबसे बड़ा महान है।
(Submitted to HTW)
गमछा
इस गमछे की एहमियत हमें बचाये रखना है। दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न रहे? गमछा सदा लगाये रखना है।
-
Always remember that you are the author of your own story. Make your characters as you wish to be.
-
यह एक साझा संग्रह प्रकाशित होने जा रही हैं जिसमें 100 लेखकों/लेखिकाओं द्वारा उनके रचनओं को प्रकाशित किया जाएगा। सभी की रचना माँ के विष्य पर ...
-
सीख किसी गाँव मे एक हरि नाम का किसान रहता था। हरि के तीन पुत्र थे -- जगदराम, परमजीत और मगन । जगदराम अपने पिता के ...